सिरसा : लाखों रूपए के 29 किलो डोडा पोस्त के साथ 3 युवक गिरफ्तार

  1. Home
  2. Crime

सिरसा : लाखों रूपए के 29 किलो डोडा पोस्त के साथ 3 युवक गिरफ्तार

sirsa


विधानसभा चुनाव 2024 में आचार संहिता के दौरान डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली स्टाफ टीम ने जांडवाला बिशनोईयां से लाखों रूपए की 29 किलो 915 ग्राम डोडा पोस्त सहित तीन आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपियों की पहचान सुभजीत उर्फ सिबू, सोनू व सुशील कुमार उर्फ चिल्ली निवासी जांडवाला बिशनोईयां के रूप में हुई है ।
सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि सहायक उप नि. प्रीतम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के सम्बन्ध में डबवाली से होते हुए गांव आसाखेड़ा से गांव जांडवाला बिशनोईयां के बीच नहर की पटरी पटरी कच्चे रास्ता पर गांव गिदडखेडा की तरफ जा रहे थे।
जब वे गाड़ी सरकारी सहित नहर पुल से कुछ ही दूरी पर पहुंचे, तो नहर पटरी के दक्षिण दिशा में तीन नौजवान लड़के अपने पास प्लास्टिक की पल्ली के नीचे कट्टे रखे हुए आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दिए जो गांव जाडंवाला बिशनोईयां की तरफ नहर पटरी से एकदम पुलिस की गाडी आता देखकर तीनों नौजवान लड़के पल्ली प्लास्टिक के नीचे रखे कट्टो को छोड़कर खेत धान की तरफ भागने की कोशिश करने लगे।
 ASI ने शक की बिनाह पर गाडी सरकारी रूकवाकर साथी कर्मचारियों की सहायता से तीनों नौजवान लड़कों को चंद ही कदमों पर काबू कर पल्ली प्लास्टिक के नीचे रखे कट्टे को खोल कर चैक किया, तो कट्टा प्लास्टिक के अन्दर कचरा डोडा-पोस्त बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच की गई।
आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान इस नेटवर्क( डोडा पोस्त) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National