पलवल : ATM बदलकर खाते से उड़ाए 30 हजार रुपए, मामला दर्ज

  1. Home
  2. Crime

पलवल : ATM बदलकर खाते से उड़ाए 30 हजार रुपए, मामला दर्ज

palwal


हरियाणा के पलवल जिले में एटीएम बूथ में धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 30 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।
शहर थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार बास मोहल्ला पलवल निवासी सुरेंद्र कुमार ने दी शिकायत में कहा कि उसका एसबीआई बैंक में खाता है। उसे अपने निजी कार्य के लिए पैसों की जरूरत पड़ी, तो वह एटीएम कार्ड से न्यू सोहना रोड़ पर चौहान अल्ट्रासाउंड के निकट स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था।
जिस समय वह एटीएम बूथ में पहुंचा, तो वहां पहले से दो युवक एटीएम कैबिन के अंदर खड़े हुए थे। उन्होंने चालाकी से धोखाधड़ी कर उसके एटीएम कार्ड को बदल दिया और तुरंत बाहर निकल गए। उसके कुछ देर बाद ही दस बजे से दस बजकर पांच मिनट के अंतराल में आरोपियों ने उसके खाते से दस-दस हजार कर 30 हजार रुपए निकाल लिए। उसके पास जब इसके मैसेज आए, तो उसने तुरंत एटीएम को बंद करा दिया।
पीड़ित सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग मंगवाई गई है, उससे आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National