गोहाना : पुलिस आयुक्त की पत्नी के खाते से 40 हजार रुपये निकाले, साइबर ठगी की आशंका

  1. Home
  2. Crime

गोहाना : पुलिस आयुक्त की पत्नी के खाते से 40 हजार रुपये निकाले, साइबर ठगी की आशंका

gohana


साइबर ठगों ने गोहाना पुलिस जोन में मोहाना के सहायक पुलिस आयुक्त की पत्नी के खाते से लगभग 40 हजार रुपये निकाल लिए। उनकी पत्नी के खाते से यूपीआइ के माध्यम से गूगल-पे और पेटीएम रिचार्ज से पैसे निकाले गए। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
एसीपी सोमबीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी सुमन कुमारी का रोहतक स्थित एनडीएसफसी की सनसिटी शाखा में खाता है। उनके खाते से लगातार पैसे कट रहे हैं। गूगल-पे और पेटीएम रिचार्ज के माध्यम से विभिन्न तारीख में लगभग 40 हजार रुपये कट चुके है। उनको बैंक से पांच पेज की स्टेटमेंट निकलवाई। बैंक अधिकारियों से शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्हें शक है कि किसी ने उनकी पत्नी के खाते से लगातार साइबर ठगी करके पैसे अपने खाता में ट्रांसफर किए हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National