सिरसा : पुलिस ने खड़ी कार से बरामद की 2 लाख 70 हजार की नशीली गोलियां

सिरसा जिले की शहर थाना सिरसा पुलिस ने हरि विष्णु कालोनी क्षेत्र से एक गाड़ी में से करीब 2 लाख 70 हजार नशीली गोलियों का जखीरा बरामद किया है। बरामद की गई गोलियों में 2 लाख 16 हजार Tapentadol गोलियां जबकि 54 हजार Pregablin कैप्सूल शामिल है। पूछताछ करने पर गाड़ी के ड्राइवर मंगत सिंह ने बताया कि गाड़ी के अंदर दीप ट्रेडर्स मेडिकल एजेंसी भारत नगर,सिरसा के मालिक हरविंद्र पुत्र भोला सिंह की दवाईयां है ।
DSP विकास कृष्ण ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर हरि विष्णु कालोनी सिरसा क्षेत्र से एक गाड़ी नंबर एच आर 70-2929 व उसके चालक मंगत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी बुढाभाना को काबू किया गया । पूछताछ करने पर गाड़ी के ड्राइवर मंगत सिंह ने बताया कि गाड़ी के अंदर दीप ट्रेडर्स मेडिकल एजेंसी भारत नगर,सिरसा के मालिक हरविंद्र पुत्र भोला सिंह की दवाईयां है। उक्त मेडिकल एजेंसी के मालिक हरविंद्र सिंह निवासी भारत नगर सिरसा व ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर सुनील कुमार को मौका पर बुलाया गया। ड्रग कंट्रोलर द्वारा गाड़ी में रखी दवाईयों को चेक किया गया तो गाड़ी में से 12 पेटियां बरामद हुई जिनमें से 9 पेटियों में Tapentadol गोलियां जबकि तीन पेटियों में Pregablin कैप्सूल बरामद हुए। नशीली गोलियों व कैप्सूल आगामी कार्रवाई के लिए ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों के दौरान जिला पुलिस की और से मेडिकल नशा बेचने वालों पर की गई कार्रवाई के दौरान करीब 3 लाख 60 हजार 735 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए जा चुके है।