पानीपत : एक कॉल, दबाया एक बटन और खाते से 99,500 रुपए गायब
हरियाणा में पानीपत जिले के समालखा कस्बे में साइबर ठगों ने शातिर तरीके से एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया। ठगों ने खुद को कस्टमर केयर कर्मी बताकर विनोद कुमार नामक व्यक्ति से फोन पर बातचीत की और एक बटन दबाने को कहा और बटन दबाते ही उसके खाते से 99,500 रुपए उड़ गए।
गांव नरायाणा निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका मोबाइल नंबर बार-बार बंद हो रहा था। 26 दिसंबर को भी नंबर बंद हुआ था, जिसे उसने कस्टमर केयर से संपर्क कर चालू करवाया। 4 जनवरी को फिर से नंबर बंद हुआ, जिसे उसने ठीक करवा लिया। इसके बाद उसे एक कॉल आई, जिसमें नंबर बंद न होने का समाधान देने की बात कही गई।
कॉल करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि आपका नंबर अब बार-बार बंद नहीं होगा, बस आपको एक कॉल आएगी जिसमें (1) दबाना होगा। कुछ देर बाद एक ऑटोमेटेड कॉल आई, जिसमें कंप्यूटर की आवाज में सिम चालू रखने के लिए (1) दबाने को कहा गया। जैसे ही विनोद ने (1) दबाया, उसका फोन कहीं और से ऑपरेट होने लगा। और बैंक से पैसे कटने का मैसेज आया।
विनोद जब बैंक गया तो पता चला कि उसके खाते से 99,500 रुपए डेबिट हो चुके हैं। उसने तुरंत इसकी शिकायत समालखा थाना पुलिस में दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।