रोहतक लूट केस के 3 बदमाश गिरफ्तार : कनपटी पर बन्दूक रख लूटा था कैश और कार
रोहतक लूट केस के 3 बदमाश गिरफ्तार : कनपटी पर बन्दूक रख लूटा था कैश और कार
हरियाणा के रोहतक के कलानौर में 1 दिसंबर को हुई लूट की घटना में शामिल 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कई साथी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके पुलिस टीम जांच में जुटी हुई थी।
CIA-2 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन जाखड़ ने बताया कि 1 दिसंबर को गांव सैम्पल निवासी बलमत की शिकायत पर थाना कलानौर मे अभियोग अंकित कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि 1 दिसंबर को बलमत अपनी गाड़ी मे सवार होकर रोहतक से अपने गांव सैम्पल की तरफ जा रहा था।
गाड़ी छीन कर युवक हुए थे फरार
बलमत जब बीच रास्ते में संतोषी माता मंदिर कलानौर बाइपास के पास पहुंचकर अपनी गाड़ी खड़ी करके माता के दर्शन के लिए मंदिर मे चला गया। जब वह वापस अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो अज्ञात नौजवान युवक उसके पास आए और कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। युवकों ने जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी की चाबी, पर्स से करीब 12 हजार रुपए व मोबाइल फोन छीन लिया। आरोपी घटना को अंजाम देकर बलमत की गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए।
हरदीप का पुराना आपराधिक रिकार्ड
ASI जय कुमार के नेतृत्व मे CIA-2 टीम ने छापेमारी करते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार किए। जिनकी पहचान झज्जर के गांव रेढ़ूवास हाल नजफगढ़ निवासी अंकित, झज्जर के गांव कसार हाल नजफगढ़ नवासी खुशवंत उर्फ दुधिया व रोहतक के गुढ़ाण निवासी हरदीप उर्फ रितिक के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि आरोपी हरदीप उर्फ रितिक का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।
3 miscreants arrested in Rohtak robbery case: Looted cash and car by keeping gun on temple