Shraddha Murder Case: आफताब का नार्को टेस्ट आज भी संभव नहीं, जाने कारण-
गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी करवाई करने कि बात कही
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब अमीन को आज दिल्ली पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए FSL लेब लेकर पहुंची हैं। फिलहाल आरोपी आफ़ताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। यह टेस्ट दिल्ली के रोहिणी की फॉरेंसिक लैब में किया जा रहा है। आफताब का पॉलीग्राफ का दूसरा चरण शुरू हो गया है। हालांकि, नार्को टेस्ट आज भी संभव नहीं लग रहा है। बता दें कि बुधवार के दिन भी आफताब को सर्दी-बुखार होने कि वजह इसका पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा नहीं हो पाया है। इससे पहले मंगलवार को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था। आज पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही नार्को टेस्ट किया जाएगा। आरोपी आफताब चार दिन की पुलिस हिरासत में है।
श्रद्धा की पहले गला दबाकर गई हत्या
दिल्ली पुलिस द्वारा आफताब को महरौली पुलिस स्टेशन से सीधे रोहिणी की FSL लैब ले जाया गया है। लैब में काफी समय बिताने के बाद अब एक बार फिर से पॉलीग्राफी टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की गई है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अफसर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पॉलीग्राफी टेस्ट तभी संभव हो पायेगा जब आफताब पूरी तरह स्वस्थ हो। वहीं मामले की जांच के दस्तावेजों को देखते हुए ये दावा भी किया जा रहा है कि आफताब ने उसकी हत्या की और इसके बाद उसके टुकड़े किए। वहीं इसी के बीच श्रद्धा और आफताब का एक कॉमन फ्रेंड भी सामने आया है, जो एक ड्रग्स सप्लायर हैं।
दिल्ली पुलिस ने पूछे सवाल
गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी करवाई करने कि बात कही हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार जांच जुटा रही हैं। पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब से दिल्ली पुलिस द्वारा सवाल किये जा रहे है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी से लगभग 50 सवाल पूछे है।
यह भी पढ़े:
* Anjali Arora Night Video: MMS Leak के बाद इस तरह आईं नजर सुनसान सड़क पर, देखे वीडियो
* कोल्ड-ड्रिंक की बोतल से संबंध बना रहा था शख्स; प्राइवेट पार्ट फंसा, PGI रेफर करना पड़ा
* Lust Stories 2 Release Date: 2023 में किस दिन रिलीज होगी, जाने-