बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर किये कई रौंद फायर,

  1. Home
  2. Crime

बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर किये कई रौंद फायर,


22 नम्बर 2022
पानीपत बिग ब्रेकिंग

देर रात पानीपत पुलिस सीआईए टू की थाना सनौली क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़,

* बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर किये कई रौंद फायर,

 *जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने तीनों बदमाशो को मौके पर किया काबू,

 *दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से हुए घायल, उपचार के लिए पानीपत के सिविल हस्पताल में करवाया गया भर्ती,

  *एक देसी पिस्टल 32 बौर, एक देसी पिस्तौल 315 बौर व एक बाइक बरामद

प्रारंभिक पूछताछ में तीनों बदमाशों से पानीपत जिला की दो बड़ी वारदातों का खुलाशा,

1. आरोपी पानीपत के थाना तहसील कैंप निवासी मोहित सोनी की गत अक्तूबर में पानीपत से कार बुक कर सोनीपत के खरखौदा थाना क्षेत्र में मोहित सोनी की गोली मार हत्या कर कार लूट कर फरार हो गए थे,

2. आरोपियों ने थाना मतलौडा क्षेत्र के अंतर्गत  अक्तूबर में गांव अलूपुर शराब ठेके पर हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पकड़े गए बदमाशों की पहचान :

1. सचिन उर्फ कुकी निवासी विजय नगर रोहतक, 

2. अशोक उर्फ पिंटू निवासी लोहारी पानीपत,

3. दयानंद निवासी शास्त्री कॉलोनी कैथल 

आरोपी सचिन उर्फ कुकी को रोहतक के थाना शिवाजी कालोनी में वर्ष 2014 में दर्ज हत्या के एक मामले में सजा हो चुकी है। माननीय उच्च न्यायालय से आरोपी बेल पर है।

पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने मामले की विस्तार से जानकारी दी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National