नारनौल में विजिलेंस टीम को रस्सी से बांध पीटा
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के निजामपुर क्षेत्र के गांव पांचनोता में बिजली चोरी पकड़ने आई बिजली निगम की विजिलेंस रेवाड़ी की टीम को शुक्रवार रात ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। टीम में शामिल 2 पुलिस कर्मियों को तो कड़ाके की ठंड में रात को रस्सी से बांध कर पीटा गया। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उनको मुक्त कराया। पुलिस ने 2 नामजद सहित 10-15 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये गए थे छापामारी करने
बताया गया है कि बिजली निगम के एक्सइएन को गांव पांचनोता में बिजली चोरी की शिकायत मिली थी। इसके बाद विजिलेंस रेवाड़ी की टीम एक्सईएन के आदेश पर गांव पांचनोता में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची। इस टीम में जेई अशोक खत्री, जेई रमेश, जेई जय कुमार, जेई प्रवीण कुमार के अलावा विजिलेंस के ईएचसी कृष्ण कुमार, ईएचसी ड्राइवर शिवचरण शामिल थे।
टयूबवैल पर नहीं मिला मीटर
सभी शुक्रवार देर शाम करीब 7 बजे गांव पांचनोता में जोराराम के ट्यूबवैल पर गए। वहां पर ट्यूबवेल पर लगी केबल मकान के ऊपर से गुजर रही थी। इस बारे में चेकिंग की तो वहां पर मीटर नहीं मिला और न ही जोराराम बिल पेश कर पाया। उसके बाद टीम वहां से करीब 70 मीटर दूर बद्रीप्रसाद के मकान के पास लगे बिजली पोल पर लगे मीटर और कनेक्शन केबल चेक कर रहे थे।
पुलिस कर्मियों को पीटा
इसी दौरान जगदीश वहां पहुंचा और चेकिंग टीम के साथ बहस करने लगा। उसने अपशब्द कहे। तभी बद्री प्रसाद व 10 से 15 अन्य व्यक्तियों ने गाली गलौज करते हुए पुलिस कर्मचारियों पर हमला किया। साथ में दोनों पुलिसकर्मियों को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद उन्होंने उनको मारना शुरू कर दिया।
पुलिस ने गांव पहुंच छुड़वाया
कुछ व्यक्ति अन्य व्यक्ति टीम को मारने की बात करने लगे। यह हालात देखते हुए अधिकारी जान बचाकर दोनों गाड़ियों में वहां से कुछ दूर चले गए। वहां जाकर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधकों को छुड़वाया। जिसके बाद पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई। इस पर पुलिस ने एसडीओ की 2 नामजद सहित अन्य लोगों पर धारा 147, 149, 186, 332, 353 506, 294 और 342 के तहत मामला दर्ज कर लिया।