हरियाणा में कलयुगी दामाद ने अपने ससुर के साथ ही की बड़ी वारदात

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा में कलयुगी दामाद ने अपने ससुर के साथ ही की बड़ी वारदात

haryana


हरियाणा के बहादुरगढ़ के गांव मांडोठी से एक रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक दामाद ने अपने ही ससुर की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार देर रात घटित हुई। सूचना मिलने पर मांडोठी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू की। शव को पीजीआईएमएस भेजकर शव का पोस्टमार्टम में कराया जाएगा। 


संदीप निवासी गांव मांडौठी ने पुलिस को बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उनके बड़े भाई सज्जन सिंह की बेटी रिंकी की शादी मनेन्द्र पुत्र न्यादर वासी शुहरा जिला झज्जर के साथ करीब पांच वर्ष पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही उनकी भतीजी रिंकी के साथ उसका पति मनेन्द्र छोटी-2 बातों पर मारपीट करके घर से भगा देता था। कई बार मामले में परिवार ने पंचायती तौर पर रिंकी को उसके ससुराल भेज दिया था। 


अब करीब एक वर्ष से रिंकी उनके भाई सज्जन के घर मांडाैठी में रह रही थी। मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे मनेन्द्र एक सफेद रंग की कार से घर के पास गली मे आया और तेज आवाज मे गाली गलौच करने लगा। शोर सुनकर संजय और वह बाहर गली में आए और संजय दामाद मनेन्द्र को समझाने लगा। 
इसी दौरान मनेन्द्र ने कहा कि आज तो मेरे हाथ से तुम्हारा खून होना लिखा है और अपने हाथ में लिए बंदूक से संजय को सिर में गोली मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर गया। मनेन्द्र अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया।  सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन सज्जन सिंह को पीजीआईएमएस ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक सज्जन सिंह के भाई संदीप की शिकायत पर आरोपी मनेंद्र, उसकी मां मूर्ति और बहन राजमुखी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub