गोहाना : शराब की 164 पेटियों से भरी गाड़ी जब्त , चालक गिरफ्तार

  1. Home
  2. Crime

गोहाना : शराब की 164 पेटियों से भरी गाड़ी जब्त , चालक गिरफ्तार

gohana


पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप को पकड़ा और चालक को गिरफ्तार किया। गाड़ी में लगभग 164 पेटी शराब की भरी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विधानसभा चुनाव में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हैं। पिकअप खानपुर मोड़ से महमूदपुर की तरफ जाएगी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और गाड़ी को हाईवे के पुल के नजदीक पकड़ लिया। चालक शराब के संबंध में कोई बिल या परमिट पेश नहीं कर पाया। गाड़ी में अंग्रेजी शराब की 164 पेटियां भरी गई थी। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है कि वह शराब को कहां से और और किसके कहने पर लेकर आया।
 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National