हवाई फायर करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार
न्यायालय में पेस कर भेजा जेल
जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने हवाई फायर करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कुलदीप पुत्र रामकिशन वासी आसन जिला रोहतक का रहने वाला है।
इस प्रकरण में विस्तृत जानकारी देते हुये बतलाया कि गत 07 सितम्बर को पवन पुत्र रामकिशन वासी आसन जिला रोहतक ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि दिनांक 07.09.2023 को जब मै और मेरी मां मेरी दुकान पर थे तो मेरा छोटा भाई कुलदीप पुत्र रामकिशन वासी आसन जिला रोहतक आया और लङाई झगङा करके जान से मारने की धमकी दी। और जाते जाते अपनी लाईसैंसी बंदुक से हवाई फायर किया। इस घटना का भारतीय दण्ड सहिंता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग अंकित किया गया था।
थाना खरखौदा के अनुसंधानकर्ता सहायक उप निरीक्षक प्रवीन ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी की खोजबीन करते हुए आरोपी कुलदीप पुत्र रामकिशन वासी आसन जिला रोहतक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।