गोहाना : घर में घुसकर कुल्हाड़ी से किया हमला; मामला दर्ज

गांव खानपुर कलां की विमला ने बबलू पर घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप लगाया। उसने डीसीपी को शिकायत दी, जिस पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। विमला ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर अकेली थी। उसी समय बबलू कुल्हाड़ी लेकर उसके घर में घुस आया और तीन बार प्रहार किए। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आकर उसे बचाया। महिला ने कहा कि उससे और उसके परिवार को उससे खतरा है।