अयोध्या गैंगरेप पीड़िता का लखनऊ के KGMU में हुआ अबॉर्शन, DNA टेस्ट के लिए लिया गया भ्रूण का सैंपल

  1. Home
  2. Crime

अयोध्या गैंगरेप पीड़िता का लखनऊ के KGMU में हुआ अबॉर्शन, DNA टेस्ट के लिए लिया गया भ्रूण का सैंपल

अयोध्या गैंगरेप पीड़िता का लखनऊ के KGMU में हुआ अबॉर्शन, DNA टेस्ट के लिए लिया गया भ्रूण का सैंपल

k9 media


अयोध्या गैंगरेप की शिकार गर्भवती किशोरी का लखनऊ के केजीएमयू में मंगलवार शाम अबॉर्शन करवा दिया गया है| डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता की हालत स्थिर हैं, डीएनए टेस्ट के लिए भ्रूण का सैंपल भी लिया गया है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके| डॉक्टर्स ने बताया है कि परिवार की सहमति और पीड़िता की सेहत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है| बता दें कि रेप पीड़िता 12 हफ्ते की गर्भवती थी, उसे रविवार को ही अयोध्या महिला जिला अस्पताल से लखनऊ के केजीएमयू के क़्वीन मेरी वार्ड में शिफ्ट किया गया था| अबॉर्शन के लिए परिवार से सहमति मिलने और डॉक्टरों की सलाह पर उसका गर्भपात करवाया गया| किशोरी फ़िलहाल स्वस्थ है और पुलिस ने भी इस मामले में दोषी को सजा दिलवाने के लिए डीएनए टेस्ट करवाने का फैसला लिया है| हालांकि पुलिस की तरफ से इस बात पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है| 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National