सोनीपत : तीन युवकों ने की एक बाउंसर की धुनाई ; गाड़ी के शीशे तोड़े
हरियाणा के सोनीपत में तीन युवकों ने एक बाउंसर की धुनाई कर दी। साथ ही उसकी कार के शीशे भी तोड़ दिए। बाउंसर वारदात के समय दिल्ली से पानीपत जा रहा था। पुलिस ने कोर्ट चौकी में एम नामजद समेत 3 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सोनीपत कोर्ट चौकी में दी शिकायत में पानीपत के मनाना गांव के रहने वाले सुमित राठी ने बताया कि वह दिल्ली बवाना में एक कलस्टर बस के मालिक के पास बाउंसर का काम करता है। रात को वह अपनी कार लेकर बवाना से अपने गांव मनाना जा रहा था। रात को करीब 10 बजे वह गोहाना रोड बाई पास से 100 मीटर पीछे पहुंचा तो बडवासनी की तरफ पीछे से एक डस्टर गाडी ने उसकी कार को ड्कोराइवर साइड खिड़की के पास टक्कर मार दी।
उसने बताया कि इसके बाद 50 मीटर दूर जाकर गोहाना रोड बाई पास के पास आकर डस्टर वालों ने उसकी कार रुकवा ली। गाड़ी से 3-4 युवक उतरे। एक के हाथ में लकड़ी का बिट्टा था। उसने उतरते ही उसके साथ बिट्टे से मार पीट करनी शुरू कर दी। वह उस समय अपनी कार की सीट पर बैठा हुआ था। बिट्टा उसके हाथ पर लगा। इसके बाद युवकों ने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
झगड़ा देख कर आसपास लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सुमित ने बताया कि हमलावरों में एक का नाम सौरव था। बाकी हमलावरों को वह सामने आने पर पहचान सकता है। इसके बाद उसने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को वारदात की सूचना दी।
पुलिस चौकी के ASI बिजेंद्र के अनुसार रात को डायल 112 से सूचना मिली कि गोहाना रोड बाइपास के पास एक युवक के साथ मारपीट की गई है और उसकी गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए हैं। वे मौके पर पहुंचे ओर वहां पर सुमित राठी ने पूरी बात बताते हुए शिकायत दी। इस पर पुलिस ने सिटी थाना सोनीपत में धारा 281,125,126(2), 115(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।
सोनीपत कोर्ट चौकी में दी शिकायत में पानीपत के मनाना गांव के रहने वाले सुमित राठी ने बताया कि वह दिल्ली बवाना में एक कलस्टर बस के मालिक के पास बाउंसर का काम करता है। रात को वह अपनी कार लेकर बवाना से अपने गांव मनाना जा रहा था। रात को करीब 10 बजे वह गोहाना रोड बाई पास से 100 मीटर पीछे पहुंचा तो बडवासनी की तरफ पीछे से एक डस्टर गाडी ने उसकी कार को ड्कोराइवर साइड खिड़की के पास टक्कर मार दी।
उसने बताया कि इसके बाद 50 मीटर दूर जाकर गोहाना रोड बाई पास के पास आकर डस्टर वालों ने उसकी कार रुकवा ली। गाड़ी से 3-4 युवक उतरे। एक के हाथ में लकड़ी का बिट्टा था। उसने उतरते ही उसके साथ बिट्टे से मार पीट करनी शुरू कर दी। वह उस समय अपनी कार की सीट पर बैठा हुआ था। बिट्टा उसके हाथ पर लगा। इसके बाद युवकों ने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
झगड़ा देख कर आसपास लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सुमित ने बताया कि हमलावरों में एक का नाम सौरव था। बाकी हमलावरों को वह सामने आने पर पहचान सकता है। इसके बाद उसने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को वारदात की सूचना दी।
पुलिस चौकी के ASI बिजेंद्र के अनुसार रात को डायल 112 से सूचना मिली कि गोहाना रोड बाइपास के पास एक युवक के साथ मारपीट की गई है और उसकी गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए हैं। वे मौके पर पहुंचे ओर वहां पर सुमित राठी ने पूरी बात बताते हुए शिकायत दी। इस पर पुलिस ने सिटी थाना सोनीपत में धारा 281,125,126(2), 115(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।