हरियाणा के गुरुग्राम में फटा बम: पब के बाहर हुआ धमाका; स्कूटी जलकर राख

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा के गुरुग्राम में फटा बम: पब के बाहर हुआ धमाका; स्कूटी जलकर राख

gurugram


हरियाणा के गुरुग्राम में एक पब के बाहर बम धमाका हुआ है. यहां पर पब के बाहर देसी बम फेंका गया है. इस धमाके में स्कूटी जलकर राख हो गई है. कुछ दिन पहले ही पब मालिक से रंगदारी मांगी गई थी. 
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर-29 में एक नाइट क्लब बाहर सुबह साढ़े पांच बजे बम फेंके गए थे, जिससे यहां पर क्लब का बोर्ड और स्कूटी जलकर राख हो गई. इस क्लब के साथ वाले क्लब के मालिक से कुछ दिन पहले ही वसूली के लिए रंगदारी मांगी गई थी. ऐसे में मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे किसी ने क्लब के बाहर देशी बम फेंके और फरार हो गए.  इस वजह से यहां पर आग लग गई औऱ स्कूटी जलकर राख हो गई . फिलहाल, गुरुग्राम पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.  उधर, बाद में एक देशी बम पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया.  
सुतली बॉम्ब फेंकने वाले आरोपी को काबू गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से क्राइम ब्रांच, गुरुग्राम तथा एसटीफ की तरफ से पूछताछ की जा रही है. आरोपी के कब्जे से 2 जिन्दा सुतली बम और 01 कंट्री-मेड वैपन बरामद किया गया है. रूटीन चैकिंग ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्वैट टीमों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तथा अपनी जान की परवाह किए बिना सुतली बम फेंकने वाले 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सचिन निवासी मेरठ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई. प्राथमिक जांच में पाया गया है कि घटना के समय उपरोक्त आरोपी नशे की हालात में था.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National