कैथल : लोन दिलाने का झांसा देकर ठगे 12 लाख रूपये; 2 आरोपी गिरफ्तार

  1. Home
  2. Crime

कैथल : लोन दिलाने का झांसा देकर ठगे 12 लाख रूपये; 2 आरोपी गिरफ्तार

kaithal


हरियाणा के कैथल जिले में लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी मामले की जांच थाना साइबर क्राइम एसएचओ पीएसआई शुभ्रांशु की अगवाई में ए.एस.आई नरेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पीतमपुरा सरस्वती बिहार पश्चिमी दिल्ली निवासी गौरव आनंद तथा प्रताप गार्डन बिंदापुर पश्चिमी दिल्ली निवासी सोनू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ढांड निवासी सुंदर प्रसाद सिंगला की शिकायत अनुसार जुलाई माह में उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक से धीरज बोल रहा है और उसे दो से तीन करोड़ रुपए का लोन बिना सिक्योरिटी के दिलवा सकता है। इसके लिए उसको 4-5 प्रतिशत कमीशन देना होगा। इसके बाद आरोपी उससे कई दिनों तक बातचीत करता रहा।
आरोपी ने उसे झांसा दे बहाने बनाकर 12 लाख पांच हजार 500 रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। रुपए लेने के बाद न तो लोन करवाया और न ही उसके रुपए वापस किए। ऐसा करके आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा 24 हजार रुपए बरामद किए गए।
दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National