हरियाणा : सोनीपत में कार में जलाई लाश, गाड़ी के नंबर से हुई पहचान

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा : सोनीपत में कार में जलाई लाश, गाड़ी के नंबर से हुई पहचान

sonipat


हरियाणा के सोनीपत में एक युवक की हत्या कर शव को कार में डालकर आग लगा दी गई। बुटाना माइनर की पटरी पर स्विफ्ट डिजायर कार बुरी तरह से जली हालत में बरामद हुई। पिछली सीट पर पड़ा युवक का शव भी जलकर कंकाल में बदल गया था।
मृतक की पहचान नरेंद्र के रूप में हुई है। वह ड्राइवर था। उसने देर रात अपनी पत्नी को फोन कर खाना बनाने के लिए कहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि नरेंद्र के चाचा रामकुमार की 2 दिन पहले अचानक मौत हो गई थी। परिवार के सदस्य सोमवार को ही उनकी अस्थियां लेकर हरिद्वार गए थे। अब घर में दूसरे सदस्य की जान चली गई।
गोहाना क्षेत्र के गांव बिचपड़ी निवासी अनिरुद्ध ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई नरेंद्र (38) करीब एक साल से कवल किशोर के पास काम कर रहा था। वह रात को नहीं लौटा। उसका फोन नंबर भी बंद था।
बाद में उसे सूचना मिली कि बुटाना माइनर की पटरी पर नए जींद-गोहाना ग्रीन फील्ड हाईवे के पास एक कार खड़ी है। कार की पिछली सीट पर एक व्यक्ति जलकर मृत पड़ा है।
अनिरुद्ध ने बताया कि सूचना मिलने पर वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। उसने और उसके परिजनों ने देखा कि कार नंबर HR76E-8162 जलकर राख हो चुकी थी। कार के अंदर पिछली सीट के बाईं ओर एक शव अधजली हालत में पड़ा था। उसे शक है कि किसी ने उसके भाई नरेंद्र की हत्या कर शव को स्विफ्ट डिजायर कार में डालकर आग लगा दी। कार में जला हुआ मोबाइल फोन भी मिला।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National