पलवल : मारपीट की शिकायत करने गए परिवार पर जानलेवा हमला; फेके पत्थर
हरियाणा के पलवल जिले में पुरानी रंजिश के चलते युवक से गाली-गलौज कर मारपीट करने की शिकायत करने गए परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाश चंद के अनुसार सहनौली गांव निवासी रघुवीर ने दी शिकायत में कहा कि वह रात्रि करीब नौ बजे अपने 5-6 दोस्तों के साथ दशहरा मैदान में आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान वहां अरविंद उर्फ नंगा वहां आकर खड़ा हो गया और पुरानी रंजिश के चलते उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगा। उसने कहा कि भाई गाली मत दे त्योहार का समय है, उसने कहा कि आज तेरा त्योहार ही तो मनाना है।
उसके दोस्तों ने मामला शांत करा दिया और सभी अपने-अपने घरों को चल दिए। आरोपी अरविंद उर्फ नंगा उसके पीछे आया और थप्पड़ों से मारपीट करने लगा, तो वह अपनी जान बचाकर अपने घर आ गया और अपने परिजनों को बताया। इसका उलाहना देने के लिए उसका बड़ा भाई किशन व परिवार ब्रज भूषण, बसंता व अनिल अरिवंद उर्फ नंगा के घर गए, तो वहां अरविंद का भाई धर्मेंद्र मिला।
उन्होंने अरविंद उर्फ नंगा के बारे में पूछा तो उसने कहा वह यहां नहीं है, इतनी ही देर में दुकान और घर की छत्त से अरविंद उर्फ नंगा, जीतू, बिल्ला व इनकी पत्नियों ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और धर्मेंद्र दुकान से लाठी ले आया। झगड़ा बढ़ता देख उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को फोन कर दिया।
झगड़े में बसंता, बृज भूषण व अनिल को गंभीर चोटें आई है, इतना ही नहीं झगड़े में बसंता के हाथ की उंगली कट गई। पीड़ित ने कहा कि आरोपी पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे चुके है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अरविंद उर्फ नंगा, धर्मेंद्र, जीतू, बिल्ला व अन्य चार-पांच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।