फरीदाबाद : बुजुर्ग को भी नहीं बक्शा; दिखाया ऐसा डर, लूटे 33 लाख रुपए

  1. Home
  2. Crime

फरीदाबाद : बुजुर्ग को भी नहीं बक्शा; दिखाया ऐसा डर, लूटे 33 लाख रुपए

faridabad


हरियाणा के फरीदाबाद में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग के साथ ही ठगी कर ली। ठगों ने उनके खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज होने और गिरफ्तार किए जाने का डर दिखाकर उन्हें 4 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। कानूनी कार्रवाई से बचाने का भरोसा दिखाकर उनकी एफडी (FD) तुड़वा दी और बुजुर्ग से 33 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने डिजिटल अरेस्ट के दौरान पीड़ित को किसी से संपर्क और चर्चा न करने की भी धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  


फरीदाबाद के सेक्टर 22 निवासी 80 वर्षीय शिव कुमार शर्मा ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 9 जनवरी को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने कहा कि आपकी मोबाइल सेवाएं दो घंटे बाद बंद हो जाएंगी। पीड़ित ने जब कॉल करने वाले से पूछा कि समस्या क्या है तो उसने कहा कि आपके खिलाफ मुंबई के तिलक नगर पुलिस स्टेशन में मनी लॉड्रिंग के मामले में कई शिकायतें दर्ज की गई हैं। ठग ने इतनी बात कहकर एक कमरे में जाने को कहा। जब वह अपने कमरे में पहुंच गए तो उसने कहा कि बीच में किसी से बात नहीं करनी । उसने कहा कि आरबीआई से पुलिस को निर्देश मिला है कि आपके खातों की जांच की जाए। आरोपी ने गिरफ्तारी का भी डर दिखाया और कमरे में बंद रहने पर मजबूर कर दिया।


पीड़ित ने पुलिस को बताया कि ठग ने जीवन भर की कमाई की कराई गई एफडी के बारे में जांच के नाम पर पूरी डिटेल हासिल कर ली। इसके बाद कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उस एफडी को तुड़वाने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग अकाउंट में 33 लाख 56 हजार 88 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद विडियो कॉल कट कर दी। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक ठगों का पता नहीं चल पाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National