सिरसा : 50 लाख कीमत की 412 ग्राम हैरोइन सहित पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Crime

सिरसा : 50 लाख कीमत की 412 ग्राम हैरोइन सहित पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

sirsa


हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स (एनसीबी) की टीम ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को 412 ग्राम हैरोइन सहित नेशनल हाईवे 9 स्थित बग्गूवाली गांव क्षेत्र से काबू किया है। बरामद हीरोइन की अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये बताई जा रही है। युवक पंजाब के तरनतारन क्षेत्र से अपने साथियों सहित मिलकर हीरोइन लाता था और अपने पिता के साथ मिलकर डिंग व सिरसा क्षेत्र में सप्लाई करता था। युवक इससे पहले भी 7 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर आकर फिर से हेरोइन तस्करी कर रहा था। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत डिंग थाना में मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी सिरसा शहर के थेहड़ मोहल्ला क्षेत्र के रहने वाले हैं और फिलहाल बेगू रोड स्थित प्रीतनगर में रह रहे हैं। आरोपियों की पहचान बिलास उर्फ विकास पुत्र प्रेम सागर व प्रेम सागर के रूप में हुई है। दोनों के पूछताछ के बाद पुलिस ने तस्करी से जुड़े दो अन्य साथियों की भी पहचान कर ली है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


 हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो के सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने मीडिया को बताया कि एएसआई सुखदेव सिंह के नेतृत्व में एनसीबी की टीम डिंग क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान नेशनल हाईवे 9 स्थित बग्गूवाली गांव के निकट पिता-पुत्र मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोक लिया और तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 50 लाख रूपये कीमत की 412 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि बिलास के खिलाफ पहले भी हैरोइन तस्करी का मामला दर्ज है। बिलास अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब के तरनतारन क्षेत्र से हैरोइन लाता था और पिता प्रेम सागर के साथ मिलकर सिरसा व डिंग क्षेत्र में सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ में तस्करी के धंधे में जुड़े दो अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है जिन्हें शीघ्र काबू कर लिया जाएगा। फिलहाल आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National