रेवाड़ी : तीन नकाबपोश बदमाशों ने की ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग; दुकानदार के पैर में लगी गोली
हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बदमाश दिन दहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे है। रेवाड़ी के बावल के कटला बाजार में सोमवार को एक ज्वेलर्स की दुकान में तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोली चला दी। इससे बाजार में हड़कंप मच गया। तीनों नकाबपोश बाइक पर सवार होकर आए थे।
दिन-दिहाड़े गोली चलाने से बाजार के दुकानदारों में दहशत फैल गई है। दुकान में मौके पर संचालक प्रीतम सोनी और उसका बेटा मौजूद था। बेटे के पैर में गोली लगी है। दुकान में मौजूद एक महिला ग्राहक से भी 2 हजार रुपये लूटे जाने की सूचना है।
फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो कुछ समय बाद पुलिस की एक टीम भी वहां पर पहुंची। बड़ी घटना होने की वजह से एसपी गौरव राजपुरोहित और डीएसपी सुरेंद्र दलबल के साथ वहां पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची और मौके पर साक्ष्य जुटाए गए।
फिलहाल पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। यह नहीं पता चल पाया है कि यह बदमाश कौन थे। हालांकि, पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि कोई भी बदमाश होगा, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
दिन-दिहाड़े गोली चलाने से बाजार के दुकानदारों में दहशत फैल गई है। दुकान में मौके पर संचालक प्रीतम सोनी और उसका बेटा मौजूद था। बेटे के पैर में गोली लगी है। दुकान में मौजूद एक महिला ग्राहक से भी 2 हजार रुपये लूटे जाने की सूचना है।
फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो कुछ समय बाद पुलिस की एक टीम भी वहां पर पहुंची। बड़ी घटना होने की वजह से एसपी गौरव राजपुरोहित और डीएसपी सुरेंद्र दलबल के साथ वहां पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची और मौके पर साक्ष्य जुटाए गए।
फिलहाल पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। यह नहीं पता चल पाया है कि यह बदमाश कौन थे। हालांकि, पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि कोई भी बदमाश होगा, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।