पलवल : घर में घुसकर की फायरिंग, 18 लोगो ने किया हमला; मामला दर्ज

  1. Home
  2. Crime

पलवल : घर में घुसकर की फायरिंग, 18 लोगो ने किया हमला; मामला दर्ज

palwal


पलवल में गाड़ी धीरे चलाने के लिए कहने की रंजिश में एक दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए कुल्हाड़ी, फरसा और लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। चांदहट थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर 13 नामजद सहित 18 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 पेलक गांव निवासी अमित ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर जा रहा था। लेकिन जब वे अपने घर के नजदीक पहुंचे तो गांव का ही निवासी सोनू अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाता हुआ ला रहा था। पीड़ित ने उससे गाड़ी को धीरे चलाने के लिए इशारा किया तो आरोपी बोला की अपनी औकात में रहो और वहां से चला गया। इसके करीब आधा घंटे बाद सोनू, शिव कुमार, मोहित, रामवीर, सुनील, मोहनलाल, बिजेंद्र, मोनू, मोन्टी, अशोक, भोला, भूदेव, पवन व 4-5 अन्य उनके घर में घुस आए।
उस समय वह, उसके पिता रामसिंह और भाई खेमचंद घर पर थे। आरोपियों के हाथों में देसी कट्टा, कुल्हाड़ी, लोहे की राड, फरसा और लाठी-डंडे थे। उक्त सभी आरोपियों ने आते ही उन पर हमला बोल दिया। झगड़े का शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए, तो मोहित ने उसकी कनपटी पर देसी कट्टा लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद मोहित और एक अन्य लड़का हाथों में लिए अवैध हथियारों से फायरिंग करते हुए धमकी देकर गए है कि आज तो बच गए आइंदा मौका मिलते ही जान से खत्म कर देंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National