पानीपत : प्रेमिका ने दी ऐसी धमकी; युवक ने ले ली खुद की जान

हरियाणा के पानीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका के कहने पर एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवती का जीजा लगातार दबाव बना रहा था कि वह लड़के के ऊपर रेप का केस दर्ज कराए। इसके बाद युवती ने युवक को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। युवती ने युवक से कहा था कि वह मर जाए वरना उसके परिवार के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाना होगा। इस बात से डरकर युवक ने सल्फास की गोलियां खाकर सुसाइड कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी प्रेमिका और उसके जीजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई योगेश कुमार ने बताया कि वह न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निवासी है। उसका 22 वर्षीय भाई गौतम कुमार और वधावा राम कॉलोनी की रहने वाली एक युवती एक-दूसरे से प्यार करते थे। साथ ही वह दोनों शादी भी करना चाहते थे। योगेश ने बताया कि युवती के जीजा रवि मिगलानी ने गौतम को अपनी साली के साथ देख लिया था। इसके बाद वह गौतम को लगातार युवती को छोड़ने के लिए धमकियां दे रहा था। योगेश ने आगे बताया कि युवती ने अपने जीजा के दबाव में आकर गौतम को धमकी दी। युवती ने गौतम से कहा कि अगर उसने साथ नहीं छोड़ा तो उसके ऊपर रेप का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। इतना ही नहीं युवती ने गौतम कहा कि वह गौतम के परिवार को भी रेप के केस में फंसवा देंगे। योगेश ने बताया कि 21 जनवरी की दोपहर को फिर से युवती और उसके जीजा ने गौतम को रेप केस में फंसवाने की धमकी दी और डराया।
योगेश ने बताया कि गौतम ने अपने दोस्त रजत को बुलाकर सारी बातें बताई थी। गौतम ने अपने रजत से कहा कि उसके पास मरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है, जिसके बाद रजत ने उसे बहुत समझाया था। इसके बाद गौतम झूठ बोलकर रजत को एक खाद की दुकान पर ले गया। वहां से गौतम ने सल्फास लिया और घर चला गया। फिर रात को करीब 11 बजे गौतम ने की युवती से बातचीत हुई और फिर गौतम ने सल्फास की गोलियां निगल लीं। गौतम ने अपने दोस्त रजत को फोन करके बताया कि उसने जहर खा लिया है।
रजत ने तुरंत गौतम के घर पहुंचकर सारी बात बताई। जिसके बाद सभी ने जाकर देखा, तो गौतम गंभीर हालत में पड़ा था, उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए और फिर वहां से सिविल अस्पताल लाया गया। इसके बाद सिविल से करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में ले गए, जहां पर उसने दम तोड़ दिया।