हरियाणा की छोरी की कनाडा में हत्या : कुरुक्षेत्र से पढ़ने गई लड़की की चाकू मारकर हत्या

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा की छोरी की कनाडा में हत्या : कुरुक्षेत्र से पढ़ने गई लड़की की चाकू मारकर हत्या

haryana


हरियाणा की एक युवती की कनाडा में हत्या हुई है। इस घटना से परिवार वाले सदमे में है। कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद के गांव ठसका मीरांजी की युवती कनाडा गई हुई थी। जहां उसके कमरे में घुस कर हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतका की पहचान 23 वर्षीय सिमरन के तौर पर हुई है।
विदेश में गांव की बेटी की हत्या की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लोगों का जमावड़ा लगा रहा। परिजनों ने सरकार व प्रशासन से उनकी बेटी का शव जल्द भारत लाने की मांग रखी है।
जानकारी देते हुए गांव ठसका मीरांजी के पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह गुराया ने बताया कि करीब दो साल पहले उनके गांव के रहने वाले बगीचा सिंह की लड़की सिमरन (23) स्टडी वीजा पर कनाडा के शहर सरी गई थी। उन्हें सूचना मिली कि सिमरन की हत्या उसके कमरे में ही की गई है। रात के समय अज्ञात हमलावरों ने कमरे में घुस कर वारदात को अंजाम दिया। 
हमले में सिमरन के साथ ही कमरे में रह रहे एक लड़का व लड़की जो सगे भाई बहन बताए जा रहे हैं, वे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दिलबाग सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरा गांव पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और पूरा गांव सरकार व प्रशासन से मांग कर रहा है कि उनकी बेटी के शव को जल्द से जल्द लाया जाए।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National