Haryana News: हरियाणा में शराबी पति की हैवानियत, खबर पढ़कर कांप जाएगी रूह
Haryana News: हरियाणा में शराबी पति की हैवानियत, खबर पढ़कर कांप जाएगी रूह
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी पर अत्याचार करने की सभी हदें पार कर दी। उसने शराब के नशे में पत्नी को बुरी तरह पीटा।
इतना ही नहीं कई बार उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। जब भी उसने मना किया तो उस पर बुरी तरह लाठी-डंडे बरसाए।
साथ ही उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता के गर्भ में पल रहे 2 माह के भ्रूण का भी गर्भपात करा दिया। पुलिस ने थाना बावल में पति पर FIR दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के जिला औरंगाबाद की रहने वाली 24 साल की युवती की शादी 31 मार्च 2022 को रेवाड़ी जिले के बावल थाना एरिया में पड़ने वाले एक गांव निवासी प्रवीण के साथ हुई थी।
आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन उसके बाद पति रोजाना शराब पीकर घर आने लगा और उसके साथ गलत व्यवहार करने लगा।
कई बार जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। उसके एक 9 माह का बेटा है।
विवाहिता ने बताया कि फिलहाल वह बावल कस्बा में किराये के कमरे पर रहती है।
जबकि पति उसे छोड़कर अपने गांव में रहता है। कुछ माह पहले वो यूपी गए थे, जहां पर आरोपी ने उसके गर्भ में पल रहा 2 माह का भ्रूण का जबरन गर्भपात करा दिया।
पीड़िता का आरोप है कि बीते दिन भी आरोपी उसके कमरे पर पहुंचा और जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए की कोशिश की।
उसने मना किया तो उसे पीटना शुरू कर दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत दी तो तुझे और तेरे बेटे को जान से मार दूंगा।
पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि जब उसने आरोपी के परिवार के लोगों को उसकी हरकतों से अवगत कराया तो उसे ही डांटा गया।
महिला का आरोप है कि आरोपी के चाचा ने भी उसे धमकी दी। जिसके चलते परेशान होकर उसने बावल थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
बावल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने रोते हुए बताया कि आरोपी ने उसकी ये हालत कर दी है कि उसके 9 माह के बेटे को दूध पिलाने तक के पैसे नहीं है। आरोपी की धमकी के कारण वह डरी हुई है।