Haryana News: हरियाणा में एक तरफा प्यार में युवक ने कर दिया ये कांड, जानिए पूरा मामला
हरियाणा में एक तरफा प्यार में युवक ने कर दिया ये कांड, जानिए पूरा मामला
Haryana News: हरियाणा में एक तरफा प्यार में युवक ने कर दिया ये कांड, जानिए पूरा मामला
हरियाणा न्यूज़, फ़रीदाबाद न्यूज़, डहुआ कॉलोनी, फ़रीदाबाद ब्लेड अटैक, डहुआ कॉलोनी
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक एक 19 साल के युवक ने लड़की से एक तरफा प्यार खुद की जान देने का कोशिश की है. बता दें कि युवक ने खुद की गर्दन ब्लेड के साथ काट ली. घायल युवक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है.
युवक के परिजानों ने बताया कि युवक का नाम कर्ण पुत्र निरंत लाल है. कर्ण राय बरेली के गांव बाबूगंज का रहने वाला है. कर्ण अपनी 2 बहनों का इकलौता भाई है. युवक गांव के पास के ही गांव की एक लड़की को प्यार करता है. इस बारे में युवक के घर वाले भी जानते है, लेकिन कर्ण के माता पिता ने लड़की वालों से शादी की बात भी की, लेकिन उसके घरवाले राजी नहीं हुए.
शादी के लिए ना करने पर युवक काफी दिनों से परेशान रहने लगा था. इससे पहले उसने फांसी और तालाब में कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की थी.
माता पिता ने यह सब देखते हुए करीब 20 दिन पहले उसे फरीदाबाद भेज दिया था. एक हफ्ते पहले ही कर्ण आरती के घर डबुआ काॅलोनी में रहने के लिए आया था.
आरती ने बताया कि घटना से पहले कर्ण उसी लड़की से फोन पर बात कर रहा था. कॉल कट होने के बाद उसे ब्लेट से अपनी गर्दन काट ली.
कर्ण का कहाना है कि वो एक लड़की से प्यार करता है. उससे बात नहीं हो रही थी. इसके चलते उसने अपनी गर्दन ब्लेड से काटी है, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.