कैथल : हनीट्रैप मामले का खुलासा; युवक को पहले घर में बुलाया फिर वीडियो बना किया ब्लैकमेल

  1. Home
  2. Crime

कैथल : हनीट्रैप मामले का खुलासा; युवक को पहले घर में बुलाया फिर वीडियो बना किया ब्लैकमेल

kaithal


कैथल में एक व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर पैसे ठगने का मामला सामने आया है जिसमे पुलिस ने 2 महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि थाना चीका अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसकी उनके गांव निवासी महिला सुखदेव के साथ करीब 2 साल से जान पहचान थी। उनकी सहमति से उनके बीच कई बार संबंध भी बन गए।
20 अक्टूबर को उक्त महिला ने उसे मिलने के लिए चीका बुलाया। वह चीका पहुंचा तो चीका में उक्त महिला के साथ एक अन्य महिला भी साथ थी और उक्त महिला ने कहा कि मेरी एक जानकारी की कोठी है वहां हम मिल सकते है। एक अन्य महिला द्वारा वहां मकान का गेट खोला और वो अंदर चले गए। वहां एक दम से 2 लड़के आ गए और कहने लगे यह हमारा घर है तुम यहां गलत काम कर रहे हो। उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और धमकी दी कि 15 लाख रुपए दे दो नहीं तो पुलिस को पकड़वा देंगे और बदनाम कर देंगे।
वहां एक अन्य औरत आ गई और चिलाने लगी। लड़कों ने वीडियो बना ली और कहा कि तेरी वीडियो वायरल कर देंगे। फिर उन्होंने उसी समय 4 लाख रुपए देने के लिए कहा। उन्होंने 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए और 50 हजार रुपए कैश ले लिए। उक्त औरत और लड़के बार बार फोन करके उससे पैसों की डिमांड कर रहे है। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। एसपी राजेश कालिया ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए।
एसएचओ एसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में एसआई रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक रेडिंग पार्टी का गठन करके नियमानुसार कार्रवाई तहत योजनाबद्ध तरीके से सिनेमा रोड़ चीका पर दबिश देकर मौके से 50 हजार रुपए लेते हुए आरोपी महिला सुखदेव व अन्य महिला आरोपी सुनीता को काबू कर लिया गया। दोनों महिला आरोपियों का व्यापक पूछताछ सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National