पंचकुला : पत्नी को लेने कनाडा से आया पति; एयरपोर्ट पर आते ही हो गया अरेस्ट

  1. Home
  2. Crime

पंचकुला : पत्नी को लेने कनाडा से आया पति; एयरपोर्ट पर आते ही हो गया अरेस्ट

panchkula


हरियाणा में इकोनॉमिक सेल पंचकुला ने नकली सोने की ज्वेलरी को असली बताकर लोन करवाने वाले वैल्युअर दीपक भोला को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. सेल के इंचार्ज कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. आरोपी पर 30 धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. आरोपी दीपक भोला कनाडा से भारत अपनी फैमिली को विदेश ले जाने के लिए आया था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे दबोच लिया गया और पंचकुला पुलिस को सूचना दी.
आरोपी पंचकुला के बैंक ऑफ इंडिया में ज्वेलरी लोन के लिए वैल्युअर का काम करता था. ज्वेलर्स दीपक भोला पर नकली ज्वेलरी को असली बताकर लोगों के लोन करवाता था. दीपक भोला पर करीब 30 धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. आरोपी नकली सोना मुहैया करवा कर उसे असली बताकर लाखों रुपये का लोन करवाता था. नकली सोने को असली बताकर बैंक आफ इंडिया से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की. फिर कनाडा फरार हो गया.
अपनी फैमिली को लेने के लिए वापस इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो इकोनामिक सेल ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर 30 से ज्यादा मामले धोखाधड़ी के दर्ज हैं. पुलिस पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन अब मुख्य आरोपी दीपक भोला की गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है.
दीपक भोला को बैंक ऑफ इंडिया की ओर से हायर किया गया था. बैंक को ही करोड़ों रुपए की चपत लगा दी और विदेश भाग गया. इकोनामिक सेल के इंचार्ज कमलजीत सिंह ने बताया कि ‘आरोपी बैंक आफ इंडिया का वैल्युअर था. नकली ज्वेलरी लाकर उसे असली बताता था. लाखों रुपये का लोन करवा लेता था जिससे बैंक को करोड़ों रुपये की चपत लगी. आरोपी पर कई मामले दर्ज हैं. सभी मामलों को लेकर पूछताछ की जाएगी.’

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National