रेवाड़ी : OLX पर घर लेने के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी; खुद को बताया आर्मी JCO

  1. Home
  2. Crime

रेवाड़ी : OLX पर घर लेने के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी; खुद को बताया आर्मी JCO

rewari


पुलिस ने फर्जी फोन कॉल के जरिये मकान किराये पर लेने के नाम पर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला सिरोही के गांव जनापुर निवासी गिरीश कुमार रावल व गांव कोटल निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 
दरअसल, विजय नगर निवासी आजाद सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास गत 17 सितंबर को ओएलएक्स के माध्यम से मकान किराये पर लेने के लिए एक व्यक्ति ने फोन किया था। खुद को आर्मी का जेसीओ बताते हुए उसने कहा कि उसका तबादला जम्मू से रेवाड़ी हो गया है। उसे रेवाड़ी में मकान किराये पर चाहिए। बातचीत के बाद वह मकान किराये पर देने के लिए सहमत हो गया। कॉल करने वाले ने अपना आधार कार्ड भी उसे भेजा था। 
आजाद सिंह ने बताया कि आरोपी ने उससे कहा कि वह एडवांस एचआरए के लिए आवेदन कर चुका है, जो उसके यूपीआई नंबरों पर आ जाएगा। 20 सितंबर को उसने कहा कि उसका खाता विभाग से है, इसलिए गूगल पे जरिये उसके बताए नंबर पर 30 हजार रुपये फीड करे, क्योंकि यह उनके सिस्टम की जरूरत है। इसके बाद उसके खाते से 30 हजार रुपये कट गए। आरोपी ने उसने कहा कि वह रुपये वापस ट्रांसफर कर देगा। इसके बाद उसने तीन और ट्रांजेक्शन की तो उसके खाते से कुल 1 लाख 28 हजार 767 रुपये कट गए। पुलिस ने थाना मॉडल टाउन रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। अब जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National