17 साल छोटे लड़के को विवाहिता दे बैठी दिल; फिर दिया वारदात को अंजाम

  1. Home
  2. Crime

17 साल छोटे लड़के को विवाहिता दे बैठी दिल; फिर दिया वारदात को अंजाम

rohtak


हरियाणा के रोहतक जिले के गांव गद्दी खेड़ी में एक जनवरी को मिले 43 वर्षीय परजीत के शव को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने परजीत हत्याकांड में पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक परजीत 28 दिसंबर से लापता था और 1 जनवरी को उसका शव बुधवार को खेतों में गड्ढे में दबा हुआ मिला था. सूचना पर कलानौर डीएसपी मौके पर पहुंचे थे.
पूछताछ में पत्नी गुरमती ने चौंकाने वाली कहानी बताई. गुरमती ने अपने 17 साल छोटे प्रेमी रॉबिन और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. गुरमती ने बताया कि रॉबिन को लेकर पति से अक्सर झगड़ा होता रहता था. रॉबिन का दोस्त मोहित भी प्लानिंग में शामिल था. 24 दिसंबर को जगह देखकर 26 दिसंबर को रॉबिन और मोहित ने गढ्ढा खोदा. 27 दिसंबर को शव को जल्दी से गलाने के लिए नमक लेकर पहुंचा था.


इधर, परजीत को शक न हो इसलिए गुरमती ने अपना व्यवहार बदल लिया. उसने पति की सेवा करनी शुरू कर दी. 27 दिसंबर को उसकी पसंद का खाना बनाया और दोनों ने साथ में बैठकर खाया. फिर पति से घूमने चलने की बात कही. पति को फुसलाकर उसी जगह पर ले गई, जहां गढ्ढा खोदा गया था. गुरमीत ने वहीं पर छुपे प्रेमी रॉबिन को इशारा किया. फिर तीनों ने मिलकर परजीत की हत्या कर दी.

पत्नी ने कराई शिकायत दर्ज 
मृतक परजीत 28 दिसंबर से लापता था. दिलचस्प बात यह है कि पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट पत्नी ने बहु अकबरपुर थाने में दी थी. गुरमती ने शिकायत में बताया था कि उसका पति परजीत उर्फ तांगा 28 दिसंबर की सुबह 9 बजे काम के सिलसिले में घर से बाहर निकला था. फिर वापस घर नहीं लौटा. मृतक मेहनत मजदूरी करता था और चार बच्चों का पिता था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National