आगरा: नाबालिग लड़की से गैंग रेप, पहले जबरन शराब पिलाई फिर किया दुष्कर्म
K9 MEDIA
(खुशी, सोनीपत) आगरा में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है| लड़की के परिवार का दावा है कि तीन लड़कों ने उसे जबरन शराब पिलाई और उसके साथ गलत हरकत की| पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है| बघेल बगीची की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के परिजनों ने एत्माउद्दौला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, 25 अगस्त को रात करीब 8 बजे लड़की जनरल स्टोर से नमकीन लेने गई थी। बाद में उसी इलाके में रहने वाले पीयूष बघेल, दिनेश और आलोक ने उसे बातों में उलझाया फिर ऑटो में बैठाकर ले गए। वे उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और उसे जबरन शराब पिलाई। तीनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। फिर वह बच्ची को मोती महल के पास छोड़ कर भाग गए| घर आकर बच्ची ने पूरी घटना बताई| शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। शीघ्र ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा| पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।