हरियाणा : झारखंड से लूटे गए ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोन नूंह से बरामद; 4 युवक गिरफ्तार

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा : झारखंड से लूटे गए ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोन नूंह से बरामद; 4 युवक गिरफ्तार

nuh


हरियाणा के नूंह जिले की पुलिस की अपराध जांच शाखा तावडू की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने झारखंड से लूटे गए करीब ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोनों को नूंह के गांव सकारस से बरामद किया गया है. हालांकि, इस दौरान आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए. इस मामले में  4 नामजद सहित गिरोह से कई अन्य लोगों के खिलाफ फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तावडू सीआईए प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि तावडू सीआईए की एक टीम बॉडी कोठी मोड़ पर गश्त पर मौजूद थी. पुलिस को सूचना मिली कि इरफान पुत्र रमजानी, रिजवान पुत्र इदरीश निवासी साकरस, शहिदा पुत्र सुलेमान निवासी नौसेरा और गाड़ी चालक जाकिर पुत्र रहमत निवासी कुलावट, राजस्थान अपने साथियों के साथ एक गाड़ी को लूट कर आए हैं.
आरोपियों ने झारखंड के गांव गहिरा जिला धनबाद से मोबाइल फोनों से भरी एक अमेजॉन कंपनी की गाड़ी का लॉक तोड़कर रेडमी के मोबाइल फोन की करीब 63 पेटियां उड़ा ली और मेवात आए हुए है. आरोपी चालक वारदात को अंजाम देकर गाड़ी को वहीं छोड़कर आ गया. इस संबंध में गाड़ी चालक जाकिर पर थाना थाना गोविन्दपुर जिला धनबाद में मुकदमा भी दर्ज है. आरोपियों ने मोबाइल की पेटियों को गांव साकरस निवासी इरफान के मकान में छिपाया हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने इरफान के मकान पर दबिश दी. इस दौरान सभी आरोपी भाग गए. मकान की तलाशी लेने पर उसमें रेडमी के अलग-अलग मॉडल के मोबाइल फोनों से भरी करीब 63 पेटियां मिली. जब मोबाइलों की गिनती की गई तो उनमें करीब 1300 मोबाइल फोन बरामद हुए. सीआईए प्रभारी ने बताया कि कुछ पेटियों में कम मोबाइल फोन भी मिले. सभी आरोपियों के खिलाफ फिरोजपुर झिरका पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को पड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.
सीआईए थाना प्रभारी ने बताया कि झारखंड के धनबाद में यह लूट हुई थी. गाड़ी चालक ने 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान गाड़ी से मोबाइल और महंगे कपड़े निकाले गए थे, जिनकी कीमत साढ़े 7 करोड़ रुपये थी. वारदात के बाद गाड़ी में नकली सील लगा दी गईय फिर एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया. गुरुग्राम फरुखनगर के रहने वाले गाड़ी मालिक की शिकायत पर धनबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले में धनबाद पुलिस ने नूंह पुलिस से सहयोग मांगा था. अब सीआईए ने बड़ी भूमिका निभाते हुए गाड़ी से लूटे गए करीब ढाई करोड रुपए के मोबाइलों का पता लगाते हुए गांव साकरस के एक मकान में दबिश थी.

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National