यमुनानगर : CIA इंस्पेक्टर की मां की चुन्नी से गला घौंटकर की हत्या; बाजुओं पर चोट के निशान

  1. Home
  2. Crime

यमुनानगर : CIA इंस्पेक्टर की मां की चुन्नी से गला घौंटकर की हत्या; बाजुओं पर चोट के निशान

yamunanagar


हरियाणा के यमुनानगर में बदमाशों ने दिनदहाड़े पंचकूला में तैनात सीआईए इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की 62 वर्षीय बुजुर्ग मां राजबाला की जगाधरी स्थित सेक्टर-18 के मकान नंबर 1369 में हत्या कर दी गई। बुजुर्ग के गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और बाजुओं पर घाव के निशान भी थे। पुलिस को प्रारंभिक जांच में लूटपाट के बाद वारदात को अंजाम दिया गया लग रहा है।
लूट और हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे जिले में खलबली मच गई। एसपी समेत तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। पुलिस को अभी तक कोई भी ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है।
वारदात यमुनानगर के सेक्टर 18 हुडा में हुई। हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह वर्तमान में डिटेक्टिव स्टॉफ पंचकूला में तैनात हैं। जबकि, उनका परिवार सेक्टर -18 हुडा में कोठी नंबर 1369 में रहता है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर को इंस्पेक्टर के पिता बलविंद्र सिंह अपने ड्राइवर के साथ अदालत में चले गए थे। जबकि, उनकी पत्नी किसी बात से बाहर गई हुई थी। घर में उनकी मां 62 वर्षीय राजबाला अकेली थी। दोपहर के समय बदमाश दीवार फांदकर कोठी में घुस गए और राजबाला को बंधक बना लिया। इसके बाद मकान में लूटपाट की। बाद में बदमाशों ने चुन्नी से उनका गला दबाकर हत्या कर दी और पीछे के रास्ते से ही फरार हो गए। दोपहर बाद ढाई बजे परिवार के अन्य सदस्य वापस आए तो मकान में दूसरी मंजिल पर राजबाला का शव मिला। जबकि, लॉकर खुले हुए थे।
लूट और हत्या की वारदात के बाद खलबली मच गई। तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसपी राजीव देसवाल अलग-अलग थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेसिंक टीम और डॉग स्कवायड ने भी मौके पर पहुंचकर बारिकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि बदमाश लाखों रुपये की ज्वैलरी और नगदी लूटकर ले गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बदमाशों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल बदमाशों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National