सहरसा: जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी ने मारी 3 बच्चों को गोली

  1. Home
  2. Crime

सहरसा: जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी ने मारी 3 बच्चों को गोली

जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी ने मारी 3 बच्चों को गोली

K9Media 


सहरसा में मंगलवार की देर रात चेहलुम मेला देखकर लौट रहे एक परिवार पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी| बता दें कि गोलीबारी में परिवार के तीन बच्चों की गोली लगी है।गोलीबारी के परिणामस्वरूप तीनों बच्चों की हालत गंभीर स्थिति में है| बताया जा रहा है कि पीड़ितों में दो लड़कियाँ और एक लड़का शामिल हैं, जिनकी पहचान मो. हुशेन, मुस्कान खातून और साईबा के रूप में हुई है| यह घटना बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव के वार्ड नंबर 7 में घटी है| गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के कारण घटना घटी है, पीड़ित परिवार ने अपने पड़ोसी पर गोलीबारी का आरोप लगाया है| 

घटना में घायल मो. हुशेन ने कहा कि वह मेला देखने गए थे, वहाँ खिड़की पर एक आदमी को बैठा हुआ था, तभी फ़ोन पर बात करते हुए दो आदमी उसका पीछा करने लगे, जिसके थोड़ी देर बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी| परिवार के सदस्य मोहम्मद अफ़सर ने कहा कि कुछ दिन पहले उनके पड़ोसी से ज़मीन को लेकर उनका विवाद हुआ था, जिसका केस अभी अदालत में लंबित है। इस वजह से पडोसी उसे लगातार केस वापिस लेने की धमकी देता था| परिजन ने बताया कि अगर वे ऐसा नहीं करेगा तो उसे जान से मारने की धमकी भी मिलती थी| मंगलवार शाम को जब मोहम्मद अफसर अपने परिवार के साथ मेले से लौटा तो पड़ोसी ने उसके परिवार पर गोलियाँ चला दीं।

बनमा इटहरी पुलिस स्टेशन के अध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने कहा कि उन्हें गोलीबारी की सूचना देर रात करीब 2 बजे मिली थी| बता दें पहले सभी घायलों को बख्तियारपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था , लेकिन बाद में तीनों बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया| घटना में तीनो बच्चों को गोली लगी हैं, मामले की जाँच में पुलिस जुटी गई है| पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार कर उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी| 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National