रेवाड़ी : फिल्पकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा भारी, हुई 73,200 रुपए की ठगी
हरियाणा की रेवाड़ी जिले में एक युवक को ऑनलाइन जूते व आईफोन ऑर्डर करना उस समय महंगा पड़ गया, जब शातिर के जाल में फंस कर 73,200 रुपए गवां दिए। युवक को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। जाटूसाना थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये है मामला
गांव मूसेपुर के कामेश ने बताया कि उसने फ्लिपकार्ट पर 2 जोड़ी जूते और एक आईफोन ऑनलाइन ऑर्डर किया था। उसके पास पास फोन आया और फोनकर्ता ने कहा कि वह फ्लिपकार्ट से बोल रहा है। उसने कहा कि आपने जो 3 ऑर्डर किए हैं, उन्हें प्रोसेस करने में दिक्कत आ रही है। इसलिए जूतों की पेमेंट पहले करने होगी। वह उसके झांसे में आ गया।
दोनों जोड़ी जूतों की कुल 3998 रुपए उनके द्वारा दिए गए बार कोड-स्कैनर पर डाल दिए। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि जूते प्रोसेस हो गए हैं, लेकिन आईफोन अभी नहीं हो रहा है, इसलिए आप इसकी आधी पेमेंट अदा कर दो, बाकी बाद में दे देना। उनके कहे अनुसार उसने 26799 रुपए स्कैनर पर डाल दिए। फिर उन्होंने कहा कि अभी भी प्रोसेस में दिक्कत आ रही है, इसलिए पूरी पेमेंट करनी होगी।
जिसके बाद उसने 26799 रुपए और ट्रांसफर कर दिये। तत्पश्चात उन्होंने उससे 15600 रुपए और ले लिए, लेकिन जब उन्होंने लेट फीस के एवज में 6500 रुपए की और डिमांड की, तो उसे ठगी का एहसास हुआ और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।