एक्सीडेंट मानकर किया बेटे का अंतिम संस्कार; परिजन एक हफ्ते बाद पहुंचे पुलिस स्टेशन

  1. Home
  2. Crime

एक्सीडेंट मानकर किया बेटे का अंतिम संस्कार; परिजन एक हफ्ते बाद पहुंचे पुलिस स्टेशन

panipat


हरियाणा के पानीपत में कुलदीप नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां शराब के नशे में हुई कहासुनी में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को ईको से कुचल दिया। अगले दिन ही युवक की मौत हो गई। परिजनों ने उसकी मौत को प्राकृतिक मौत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया। तीन दिन बाद तीसरे दोस्त ने परिजनों ने उनके बेटे की हत्या की कहानी सुनाई। परिजन पूरी कहानी सुनकर दंग रह गए। उन्होंने इसकी शिकायत पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस में दी। पुलिस ने मृतक के दोस्त के बयान दर्ज किए। पुलिस ने फिलहाल मृतक के भाई के बयानों पर आरोपी दोस्त पर केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


कुलदीप नगर निवासी सहदेव ने बताया कि वह चार  भाई बहन थे। उसका सबसे बड़ा भाई कन्हैया (30) काबड़ी रोड स्थित फैक्ट्री में पावरलूम की मशीन चलाता था। 20 जनवरी को उनके पड़ोसी ने बताया कि कन्हैया बेहोशी की हालत में कुलदीप नगर में हवा सिंह फैक्ट्री के सामने पड़ा है। वह मौके पर पहुंचे और कुलदीप को घर लेकर आए। उन्हें लगा कि कन्हैया शराब के नशे में बेहोश हुआ है। 21 जनवरी को कन्हैया ने उन्हें बताया कि उसके सीने में दर्द है। उन्होंने उसे दर्द की दवा दे दी। इसके बाद भी उसे आराम नहीं हुआ। वह दोपहर एक बजे कन्हैया को अस्पताल लाने के लिए उठाने लगे तो कन्हैया मृत मिला। उन्होंने उसकी प्राकृतिक मौत मानकर उसका असंध रोड स्थित शिवपुरी में अंतिम संस्कार कर दिया।  


24 जनवरी को गढ़ी सिकंदरपुर गांव निवासी अमित ने उन्हें घर आकर बताया कि कन्हैया की मौत प्राकृतिक नहीं थी। कन्हैया की इको से कुचलकर हत्या की है। 20 जनवरी को वह कन्हैया, दलबीर व शिव कुमार के साथ कुलदीप नगर में शराब पी रहा था। शराब पीते हुए कन्हैया की दलबीर के साथ कहासुनी हो गई थी। उन्होंने शिवकुमार को यहीं छोड़ दिया। वह कन्हैया को लेकर दलबीर की इक्को गाड़ी में यहां से चला गया। कुछ दूरी पर उन्होंने लघु शंका करने के लिए गाड़ी को रुकवाया।


वह कन्हैया के साथ इक्को से नीचे उतर गया। दलबीर दोबारा कन्हैया के साथ मारपीट करने लगा। उसने कन्हैया को छुड़ाया। इसके बाद कन्हैया घर की ओर जाने लगा तो दलबीर ने इक्को को स्टार्ट कर कन्हैया को पीछे से गाड़ी की टक्कर मार दी। इसके बाद उसे इक्को से कुचल दिया और फरार हो गया। वह भी इसके बाद घर चला गया था। यह पूरी वारदात हवा सिंह फैक्ट्री के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस के साथ कैमरों की जांच की। पुूलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National