फरीदाबाद : छात्राओं की फीस के 6 लाख रुपए लेकर सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल फरार

  1. Home
  2. Crime

फरीदाबाद : छात्राओं की फीस के 6 लाख रुपए लेकर सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल फरार

faridabad


हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बल्लभगढ़ के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल छत्रपाल 12वीं कक्षा की 609 छात्राओं की करीब 6 लाख रुपए फीस लेकर फरार हो गया। उनकी गैरमौजूदगी से स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
छात्राओं की 4.57 लाख रुपए फीस और जुर्माने की अतिरिक्त राशि प्रिंसिपल के पास जमा थी। 3 दिन से उनका कोई अता-पता नहीं है और दोनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हैं। फीस जमा न होने से छात्राओं की बोर्ड परीक्षा पर संकट खड़ा हो गया है। हालांकि, शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि छात्राओं को परीक्षा देने से रोका नहीं जाएगा।
प्रिंसिपल के गायब होने की सूचना टीचरों ने खंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को दी। शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल के खिलाफ रिकवरी का आदेश जारी कर दिया है। नई इंचार्ज पुष्पा ने कहा कि छात्राओं को परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। फिलहाल यह साफ नहीं है कि प्रिंसिपल जानबूझकर फरार हुए हैं या उनके साथ कोई घटना हुई है। मामले की जांच जारी है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National