पलवल : नाबालिग के साथ हुआ दुष्कर्म; युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात

  1. Home
  2. Crime

पलवल : नाबालिग के साथ हुआ दुष्कर्म; युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात

palwal


पलवल में नाबालिग छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, वारदात 16 सितंबर की है, जिसकी शिकायत पर शुक्रवार को केस दर्ज हुआ है। छात्रा की कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़कों से दोस्ती हुई थी।
चांदहट थाना प्रभारी मलखान सिंह के अनुसार, पिता ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी 15 साल की बेटी गांव के स्कूल में पढ़ाई करती है। उसकी बेटी की इंस्टाग्राम पर बडौली के एक लड़के से दोस्ती हो गई। दोस्ती होने पर उसकी बेटी को आरोपी बडौली के लड़के ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया। उसकी बेटी अपनी सहेली को साथ लेकर लड़के से मिलने के लिए चली गई।
पिता का आरोप है कि उक्त लड़के ने उसकी बेटी के साथ गलत काम किया। उसकी बेटी ने जब विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। जिससे डर कर उसकी बेटी घर आ गई और आपबीती अपने पिता को बताई। पिता ने इसकी शिकायत चांदहट थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पिता की शिकायत पर नाबालिग एक लड़की व दो लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National