वाह री आज की सास : अपनी ही बेटी के घर डाला डाका; बेटी को लेकर फरार

  1. Home
  2. Crime

वाह री आज की सास : अपनी ही बेटी के घर डाला डाका; बेटी को लेकर फरार

chandigarh


चंडीगढ़ के सेक्टर-63 स्थित हाउसिंग सोसाइटी में एक सास ने अपनी बेटी के साथ मिलकर दामाद के फ्लैट में ही डाका डाल दिया। सास रातोंरात अपनी बेटी के साथ मिलीभगत कर दामाद के फ्लैट से करीब 1800 अमेरिकन डॉलर, डेढ़ लाख कैश, दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप सहित एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी लेकर फुर्र हो गई। इस बारे में जून-2024 को पुलिस में शिकायत दी गई थी, जिसके आधार पर अब सेक्टर-49 थाने में पुलिस ने सास अंजना पांडे निवासी इटावा यूपी के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित दामाद चेतन कुमार पराशर ने बताया कि वह मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी का रहने वाला है और उसने इटावा निवासी शिवांघी पांडेय के साथ लव मैरिज की थी। उन्होंने सेक्टर-63 स्थित हाउसिंग सोसायटी में फ्लैट लिया है और उसका रेंट एग्रीमेंट भी उसके नाम पर है। शादी के कुछ महीनों ही उसकी पत्नी की मां अंजना पांडे के साथ बात होने लगी और वह कई दिनों तक उनके फ्लैट में आकर रही। इसके बाद वह वापस चली गई और कुछ दिन बाद उसने फोन पर कहा कि वह भी चंडीगढ़ में फ्लैट लेने के लिए आ रही है। फ्लैट लेने के बहाने वह उनके पास आकर रहने लग गई। 
इस दौरान चेतन का पत्नी के साथ मामूली बातों को लेकर झगड़ा हो गया और उसकी सास ने उसकी पत्नी को उसके खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया। इस बीच चेतन के मोहाली से भाई-भाभी भी उनका आपसी झगड़ा खत्म करवाने के लिए उनके फ्लैट पर आए। एक दिन जब वह झगड़े के कारण रात में घर नहीं आया और सुबह घर पहुंचा तो पत्नी व सास ने फ्लैट का दरवाजा ही नहीं खोला व पुलिस को बुला लिया। पुलिस इन तीनों को थाने में ले गई और इनके खिलाफ 7/51 के तहत कार्रवाई कर इन्हें एसडीएम के सामने पेश कर दिया। एसडीएम ने इन्हें बोला कि यह आपका पारिवारिक मामला है और इसे कोर्ट में ही निपटाया जा सकता है।
चेतन ने एसडीएम के सामने कहा कि उसके फ्लैट में कुछ जरूरी सामान और गाड़ी है, जिसे वह लेना चाहता है। अधिकारी ने पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किए कि जिसका जो सामान है, उसे दिलवा दिया जाए। इसी दौरान चेतन की पत्नी ने कहा कि उसके पति के पास जो सिट्रोन कार है, वह उसके नाम है, वह भी उसे दिलवाई जाए, लेकिन चेतन ने बताया कि उस गाड़ी के सारे पैसे उसके खाते से कटे है। 
अगली सुबह पुलिस ने दोनों के सामान का बंटवारा करने के लिए बोला और चेतन उस रात अपने घर में नहीं गया। लेकिन एसडीएम कार्यालय से आने के बाद रात में ही चेतन की पत्नी व सास घर से गायब हो गई और जब अगली सुबह वह फ्लैट में पहुंचा तो ताला लगे होने पर इसका खुलासा हुआ। जब उसने अंदर फ्लैट में जाकर देखा तो उसने दुबई जाने के लिए रखे करीब 1800 अमेरिकन डॉलर, एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक सोने की अंगूठी और पार्किंग से बीएमडब्ल्यू कार गायब मिली। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई जिसके आधार पर अब पुलिस ने सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National