बेखौफ हुए लुटेरे: 35 हजार रूपये व शराब की लूट
K9 Media
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में शराब के एक ठेके पर 35 हजार रुपये व शराब की 6 पेटियों की लूट का मामला सामने आया है| घटना बीती रात की है जब चार युवक दो बाइकों पर आते हैं और ठेके में घुसकर सेल्समैन नारायण के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देते हैं| उनमें से एक आरोपी की पहचान बतौर नांगलोई गांव के निवासी अंकित उर्फ़ कैरा के तौर पर हुई है| सेल्समैन ने बताया कि चारों लड़कों ने मुँह पर कपड़ा बाँधा हुआ था| हाथापाई के दौरान एक लड़के के मुँह से कपड़ा हट गया | पुलिस ने सोनीपत के सदर थाना में केस दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी है|