हरियाणा : शातिर बीवी ने अपने प्रेमी से ही करवाई ऐसी वारदात; पुलिस भी हैरान

हरियाणा के हिसार जिले से रिश्तो को तार तार करने वाली घटना सामने आई है जहां अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवा दी। मृतक राजकुमार बरवाला के वार्ड 14 में रहता था और दूध बेचने का काम करता था। जानकारी के मुताबिक, 8 फरवरी को अचानक से संदिग्ध परिस्थतियों में राजकुमार गायब हो गया था। उसके बाद राजकुमार की पत्नी ने थाने में जाकर गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था।
इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब पति की डेड बॉडी नहर में बाइक से बंधी मिली। पुलिस ने बाइक का रजिट्रेस्शन नंबर चेक किया तो वह राजकुमार के नाम निकला। राजकुमार की बरवाला थाने में पहले से ही गुमशुदगी का मामला दर्ज था। इसके बाद पुलिस ने राजकुमार की पत्नी को डेड बॉडी मिलने के बारे में सूचना दी थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि खेदड़ गांव निवासी आरोपी कर्ण मृतक राजकुमार की पत्नी लक्ष्मी से अवैध संबंध बनाना चाहता था। बरवाला पुलिस ने आरोपी कर्ण को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी ने कबूल किया है कि राजकुमार की पत्नी के कहने पर उसने राजकुमार की हत्या की। वहीं मृतक के परिजन बिहार के रहने वाले हैं वह उसकी उसकी डेडबॉडी अंतिम संस्कार के लिए बिहार ले गए।
घटना 8 फरवरी की है, जब राजकुमार दूध लेने खेदड़ गांव गया था। वहां आरोपी कर्ण और उसके दो साथियों ने उसे शराब पिलाई और नशे में धुत होने पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने राजकुमार के शव को उसकी बाइक से बांधकर हांसी-बरवाला के बीच स्थित नहर में फेंक दिया। इसके बाद मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने बरवाला थाने में शिकायत दी और बताया कि वह अपने पति के साथ बरवाला के वार्ड नंबर 14 में रहती थी। घटना वाले दिन शाम को उनके पति से फोन पर बात हुई थी, जिसमें उन्होंने थोड़ी देर में घर आने की बात कही थी। बाद में फोन बंद आने लगा।