हरियाणा में निवेश के नाम धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा में निवेश के नाम धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई

haryana


हरियाणा में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिए गए निर्देशों पर थाना साइबर अपराध, एनआईटी की टीम ने शेयर मार्केट में पैसे निवेश कर मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


इन आरोपियों की पहचान जयपुर निवासी राहुल मीणा व मनीष सैनी के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना साइबर अपराध, एनआईटी में पोर्टल पर 12 अक्टूबर 2024 को एक शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक अनजान व्हाटसएप नंबर से कॉल आई थी, जिसमें ठग ने स्टॉक मार्केट में निवेश के जरिये मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। उसने मुनाफे के लालच में 36 लाख 87 हजार रुपये निवेश कर दिए।


 जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने थाना साइबर एनआईटी में मामला दर्ज कराया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना की टीम ने आरोपी राहुल मीणा व मनीष सैनी को जयपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी मनीष के खाते में ठगी के दो लाख रुपये आए जिसके बदले वह इन रुपयों का 10 प्रतिशत कमीशन लेता है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के खाते पर साइबर फ्रॉड की 3 और शिकायते दर्ज है। आरोपी राहुल मीणा बैंक खाते उपलब्ध कराता है। दूसरा आरोपी खाते में आए ठगी के पैसे का 40 प्रतिशत पैसे अपने पास रखता था और बाकी पैसे नकद निकाल लेता था या फिर यूपीआई कराता था। दोनों आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किए गए है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National