आतंकवादी हमलों का प्लान...... 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  1. Home
  2. Crime

आतंकवादी हमलों का प्लान...... 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

fir


 Attack on Hyderabad : आर्थिक बदहाली और भुखमरी से जूझ रहा पाकिस्तान भारत के खिलाफ हमले का षडयंत्र रचने से अभी भी बाज नहीं आ रहा। बड़े पैमाने पर पाकिस्तान भारत में हमले की साजिश कर रहा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI आतंकियों की भर्ती कर रही है। भर्ती किए युवकों को जो हैंडलर्स निर्देश दे रहे हैं वो पाकिस्तान के ही हैं। ये खुलासा NIA की एफआईआर से हुआ।

3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

NIA के अनुसार अक्टूबर महीने में हैदराबाद में आतंकवादी हमलों (Terrorist Attacks) का प्लान बनाने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ (UAPA) मामला दर्ज किया गया है NIA ने FIR में बताया कि इस योजना के मास्टरमाइंड अब्दुल जाहिद पर हैदराबाद में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में शामिल होने का आरोप है। हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए। अब्दुल पर ये संगीन आरोप है कि उसने लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के निर्देश पर मोहम्मद समीउद्दीन, माज हसन फारूक और कई युवाओं को आतंकवाद फैलाने के लिए भर्ती किया था।

3

 

कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में

जाहिद को पाकिस्तानी हैंडलर्स से निर्देश मिला कि वह अपने साथियों के साथ हैदराबाद शहर में विस्फोट करने के अलावा लोन-वुल्फ हमले समेत कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था।  MHA ने जनवरी में आरोपी के खिलाफ एनआईए को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। इसमें बताया गया था कि केंद्र को सूचना मिली थी कि जाहिद नाम के शख्स ने विस्फोट और लोन वुल्फ अटैक समेत आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का प्लान बनाया था। वो 'पड़ोसी देश में स्थित अपने आकाओं' के निर्देश पर साजिश रच रहा था। MHA के नोटिफिकेशन के बाद NIA ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है। 

पूछताछ  के दौरान चौंकाने वाले खुलासे

26 जनवरी से पहले दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्ध आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। पूछताछ  के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए।  एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि दोनों राइट विंग लीडर की हत्या करना चाहते थे। दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थे और दोनों का क्रिमिनल रिकॉर्ड था। नौशाद पर हत्या के दो मामले दर्ज थे। प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि नौशाद और जगजीत के पास 3 पिस्टल और 22 कारतूस मिलें थे। आतंकी अर्श डल्ला इन्हें कंट्रोल कर रहा था। ये बात भी सामने आई कि 15 दिसंबर को इन्होंने एक आदमी की हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें-

Sidharth Malhotra - Kiara Advani Wedding

फिल्मों के बॉयकॉट ट्रेंड पर यूपी के सीएम योगी का जवाब

हरियाणा की गोशालाएं होंगी माला माल, मुख्यमंत्री खट्टर ने किया बड़ा ऐलान

हरियाणा की गोशालाएं होंगी माला माल, मुख्यमंत्री खट्टर ने किया बड़ा ऐलान

Urfi Javed Bold Look : एक्ट्रेस को पॉलीथिन की स्कर्ट में देख हैरान हुए फैंस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National