कुरूक्षेत्र : मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

  1. Home
  2. Crime

कुरूक्षेत्र : मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

kurukshetra


हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में थाना केयूके की टीम ने रोहित कुमार निवासी रावगढ़ जिला कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार किया है।
मामले के अनुसार 30 सितंबर को थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में अनिल उर्फ मोटा निवासी ज्योति सर कुरूक्षेत्र ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। 29 सितंबर को वह वह गीता स्थल मंदिर ज्‍योतिसर के पास सड़क पर बैठा था। उसी समय 2 बाइक पर 5-6 लड़के अपने हाथ में गंडासी, लोहे की राड व डंडे-बिंडे आदि लेकर आए और उसके ऊपर एकदम से हमला कर दिया।
शोर मचाने पर उसका भाई मौके पर आया, तो उन्होंने उसके भाई के सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया तथा हमलावरों में से एक लड़के ने उनके ऊपर गंडासी से हमला किया। हमले के कारण उसको काफी चोट आई। उसके शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। शिकायत के आधार पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक रणबीर सिंह को सौंपी गई।
एक अक्तूबर को थाना केयूके प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रणबीर सिंह व शमशेर सिंह की टीम ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National