गुरुग्राम : दलित लड़की की आई बारात तो दबंगो ने बारातियों को दौड़ा-दौड़कर पीटा

हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना खंड के गांव बादशाहपुर टेंथड गांव में दबंगों ने एक दलित बेटी की बारात में आए लोगों को दौड़ाकर पीटा। उन पर पत्थर व डंडों से हमला किया। हमले के दौरान दूल्हे की गाड़ी का शीशा भी टूट गया। इसके अलावा करीब एक दर्जन गाड़ियों के भी शीशे टूट गए। हमले में घायल लोगों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें दो की हालत गम्भीर होने के कारण उनको गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
निबोट चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव बादशाहपुर टेंथड निवासी बलबीर की बेटी हेमलता की बारात तावडू के गांव सुन्ध से आई थी। चढ़त के दौरान दुल्हन के घर से करीब 50 मीटर पहले ही राजपूत समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया। लड़की के पिता बलबीर ने बताया कि राजपूत समाज के लोगों ने पहले ही बारात पर हमला करने की योजना बनाई हुई थी। दबंग लोगों ने अपनी छतों के ऊपर पहले ही पत्थर रख लिए थे ताकि पथराव किया जा सके। घटना में 8 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जिनमें अभिषेक, गौरव, इंद्रजीत, सीताराम, जीत सिंह, जतिन, दीपक, भूपेंद्र शामिल हैं, जबकि दो घायलों की हालत खराब होने के कारण उनको गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया है। सोहना एसीपी अभिलक्ष्य जोशी ने बताया कि बलबीर की शिकायत पर 18 नामजद सहित अन्य महिला व पुरुषों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है, जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।