हरियाणा में बदमाशों की दबंगई; पुलिस पर ही तान दी बंदूक, ताबड़तोड़ फायरिंग

हरियाणा के रोहतक से बदमाशों की दबंगई का एक और मामला सामने आया है जहां बदमाशों ने झज्जर पुलिस के सामने दुस्साहस दिखाया। डीघल टोल पर पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फिर पुलिस पर ही पिस्तौल तान दी। पुलिसकर्मी ने सतर्कता दिखाते हुए पिस्तौल को हाथ मारकर गिरा दिया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
शनिवार शाम करीब 7:30 बजे झज्जर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक काली स्कॉर्पियो (HR-77-D-7775) में कुछ युवक रोहतक में फायरिंग कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने तत्परता दिखते हुए डीघल टोल पर नाकाबंदी की। इसी दौरान रोहतक की ओर से एक काली स्कॉर्पियो आती दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया।
पुलिसकर्मी तरुण कुमार ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें कुचलने की कोशिश की, लेकिन टोल नाका होने के कारण गाडी वहीं रुक गई। तभी दो युवक गाड़ी से उतरे और पिस्तौल निकालकर पुलिसकर्मी पर तान दी। पुलिसकर्मी तरुण कुमार ने सतर्कता दिखाते हुए पिस्तौल को हाथ से गिरा दिया, इसी दौरान बाकी आरोपी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए।
मौके पर गिरी पिस्तौल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। स्कॉर्पियो में 4-5 युवक सवार थे, जिन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला करने के साथ सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।