सिरफिरे आशिक़ का कांड: शादीशुदा टीचर पर आया दिल; इंकार सुन बौखलाया

  1. Home
  2. Crime

सिरफिरे आशिक़ का कांड: शादीशुदा टीचर पर आया दिल; इंकार सुन बौखलाया

gurugram


हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां ट्यूशन के दौरान हुई दोस्ती एकतरफा प्यार में बदल गई. शादीशुदा महिला ने शादी से इनकार किया तो युवक ने उसे सिर में गोली मार दी. महिला को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. महिला अपने पति से अलग होकर अपने पिता के साथ रह रही थी और गुरुग्राम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए अपनी 2 बेटियों को पाल रही थी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.


पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय राधा की शादी औरैया, उत्तर प्रदेश में हुई थी. वह वहां ट्यूशन पढ़ाती थी, जहां उसकी मुलाकात 23 वर्षीय उपेंद्र कुमार से हुई. उपेंद्र को राधा से प्यार हो गया . इस कारण राधा का अपने पति से झगड़ा होने लगा. झगड़े से बचने के लिए राधा अपने पिता के पास गुरुग्राम आ गई और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगी. उपेंद्र भी गुरुग्राम आ गया. एक दिन जब राधा ड्यूटी से घर जा रही थी, तब उपेंद्र ने उसका रास्ता रोक लिया और शादी का दबाव बनाया. राधा के मना करने पर उपेंद्र ने उसे सिर में गोली मार दी.


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने की कोशिश कर रही है. पुलिस इस तलाश में जुटी है कि आरोपी गुरुग्राम कब आया और उसके पास हथियार कहां से आया? पुलिस का कहना है कि राधा की हालत नाजुक बनी हुई है. राधा की दो बेटियां हैं जो अपनी मां के लिए बुरी तरह रो रही हैं. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. लोगों का कहना है कि औरैया, उत्तर प्रदेश में जब महिला को लगा कि यह सिरफिरा आशिक कुछ गलत ना कर बैठे, यह सोचकर वह अपने मायके लौट आई थी. यहां भी उसे अपमान सहना पड़ा. महिला बड़े मानसिक संकट और तनाव से गुजर रही थी. परिजनों का कहना है कि यदि महिला को कुछ हो गया तो इन 2 मासूम बेटियों का क्या होगा?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National