लालच नहीं हुआ पूरा तो पति ने कर दी पत्नी की हत्या; पति ने बनाई ऐसी कहानी

हरियाणा में अपराध बढ़ता ही जा रहा है। अपराध का एक और मामला नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र में नगीना-उलेटा रोड पर महिला की हत्या की गुत्थी को नूंह पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया है। इस हत्याकांड को किसी ओर ने नहीं बल्कि महिला ने पति ने ही अंजाम दिया था। पति शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। आरोपी पति ने अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट और हत्या की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में ही इसका पर्दाफाश कर दिया।
डीएसपी फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह ने बताया कि पटाकपुर गांव के रहने वाले साहुन की शादी पिछले साल 15 नवंबर को गांव उलेटा की रहने वाली सानिया उर्फ सना से हुई थी। साहुन शादी में मिले दहेज से खुश नहीं था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। साहुन ने षड्यंत्र के तहत करहेड़ा भादस रोड पर बनी फैक्ट्री के पास पत्नी सानिया की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर झूठी कहानी रचते हुए नगीना थाना पुलिस को शिकायत दी कि देर रात अज्ञात कार सवार बदमाशों ने दंपति के साथ लूटपाट की और पत्नी की हत्या कर दी, जबकि मोटरसाइकिल को आग लगा दी। इस तरह से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
पुलिस ने मंगलवार सुबह ही महिला के पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि साहुन शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसलिए उसने पत्नी सानिया की हत्या कर दी। पुलिस आज आरोपी को अदालत में पेश करेगी।