यमुनानगर : अवैध संबंधो के चलते प्रेमी-प्रेमिका ने की सारी हदे पार; खेला खूनी खेल

  1. Home
  2. Crime

यमुनानगर : अवैध संबंधो के चलते प्रेमी-प्रेमिका ने की सारी हदे पार; खेला खूनी खेल

yamunanagar


हरियाणा के यमुनानगर में प्रॉपर्टी डीलर का प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले एक व्यक्ति के अवैध संबंध अपने सबसे अच्‍छे दोस्‍त और बिजनेस पार्टनर प्रदीप की पत्‍नी सीमा सैनी से बन गए थे. इधर, दोस्‍त की पत्‍नी भी प्‍यार में पागल हो चुकी थी. प्रॉपर्टी डीलर और उसके दोस्‍त की पत्‍नी दोनों मान-मर्यादा की तमाम हदों से कोसों दूर जा चुके थे. इन्‍हें किसी की भी परवाह नहीं थी. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो एक-एक करके राज सामने आ रहे हैं. इस प्रेम कहानी के चर्चों से पुलिस भी हैरान है.
सीआईए-2 के प्रभारी सब इंस्‍पेक्‍टर राजकुमार ने बताया कि यह चौंकाने वाला मामला बिलासपुर का है. यहां दोस्‍त अनिल ने ही अपने खास दोस्‍त और बिजनेस पार्टनर प्रदीप की हत्‍या कर दी थी और यह सब पार्टनर की पत्‍नी सीमा सैनी के चक्‍कर में हुआ था. दरअसल अनिल और सुनीता एक-दूसरे के प्‍यार में इस कदर खो चुके थे कि उन्हें कोई होश नहीं था. दोनों ने मिलकर प्रदीप को नशे की दवाइयों की ओवरडोज देकर रास्‍ते से हटा दिया था. इस घटना के बाद किसी को कोई शक नहीं हुआ था. अनिल अपने दोस्‍त की पत्‍नी से मिलता रहा और दोनों ने एक और साजिश रच डाली.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिल कुमार और उसकी प्रेमिका सीमा सैनी ने अपना मन बना लिया था. अनिल की पत्‍नी सुनीता की हत्‍या करने के लिए दोनों ने एक बार फिर ओवरडोज वाला रास्‍ता चुना था. सुनीता की मौत अचानक से हो गई, इस पर उसके परिवार वालों ने अनिल पर शक जताया था. पुलिस ने इस बारे में गहराई से छानबीन की तो पूरा मामला साफ हो गया. पुलिस ने फौरन अनिल को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में सारा मामला साफ हो गया. अब उसकी प्रेमिका सीमा की तलाश हो रही है.
पुलिस ने बताया कि बिलासपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप कुमार और उसके दोस्त अनिल कुमार की पत्नी सुनीता दोनों की मौत हो गई थी. शुरुआत में बताया गया कि प्रदीप और सुनीता की मृत्यु किसी दवा की ओवरडोज के कारण हुई है मगर सुनीता के परिवार को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी.
एसआई राजकुमार ने बताया कि प्रदीप और अनिल अच्छे दोस्त थे और एक साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे. इसी दौरान अनिल और प्रदीप की पत्नी सीमा सैनी के बीच अवैध संबंध बन गए. इन संबंधों के कारण दोनों ने अपने जीवनसाथियों को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. पहले सीमा ने अनिल के साथ मिलकर अपने पति प्रदीप को नशे की दवाइयों की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया. फिर यही खूनी खेल सुनीता के साथ खेला गया.
बहरहाल सीआईए-2 के इंचार्ज राजकुमार ने कहा कि अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है, और सीमा की तलाश जारी है. इस मामले में यह भी जांच हो रही है कि किस नशीली दवा का इस्तेमाल किया गया और कहां से खरीदी गई थी. पुलिस का मानना है कि इस केस में कुछ और राज भी सामने आ सकते हैं.


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National